Sat. Jan 11th, 2025

    महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बाद मंगलवार को सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से और राकांपा नेता अजीत पवार उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद राज्य में कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा द्वारा गठबंधन कर सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया था।

    राज्य में गठित होने वाली नई सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर के नाम को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस दौरान भाजपा नेता कालिदास कोलंबकर को राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने प्रोटम स्पीकर नियुक्त किया। जिसके बाद कालिदास कोलंबकर ने राज्यपाल के समक्ष महाराष्ट्र राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ग्रहण की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *