Sat. Jan 11th, 2025
    Mumbai: Senior Congress leader Mallikarjun Kharge, NCP chief Sharad Pawar and Shiv Sena President Uddhav Thackeray along with NCP, Congress and Shiv Sena MLAs take a pledge during a gathering to display their strength, at Grand Hyatt Hotel in Mumbai, Monday, Nov. 25, 2019. (PTI Photo/Mitesh Bhuvad) (PTI11_25_2019_000238B)

    महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने विधायकों के साथ अलग-अलग जगहों पर बैठक करेंगे। यह जानकारी पार्टी के पदाधिकारियों ने दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बैठक दक्षिण मुंबई के एक निजी क्लब हाउस में मंगलवार रात लगभग नौ बजे होगी। वहीं शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की संयुक्त बैठक एक उपनगरीय पांच सितारा होटल में शाम पांच बजे होगी।

    इन बैठकों के दौरान बुधवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी।

    भाजपा ने जहां 170 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा किया है, वहीं शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने सोमवार को अपने 162 समर्थक विधायकों की सार्वजनिक परेड आयोजित की थी।

    चूंकि महाराष्ट्र विधानसभा की कुल संख्या 288 है, इसलिए प्रतिद्वंद्वी के दावे बुधवार को सदन के पटल पर स्पष्ट होने की उम्मीद है।

    फिलहाल राजनीतिक पार्टियों को प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति का इंतजार है। इसकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी करेंगे, जोकि नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण और सदन की अन्य कार्यवाही का संचालन भी करेंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *