Mon. Dec 23rd, 2024
    NARENDR MODI

    अपने एक दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र सरकार की 18,000 करोड़ रुपये की आवासीय आवास योजना के लिए आधारशिला रखने के लिए आयोजित एक समारोह कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार एक व्यापक ‘आदर्श’ समाज बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा, “यह आदर्श समाज वो नहीं है जो पुरानी सरकार के तहत चर्चा का विषय था। हम असली आदर्श समाज बना रहे हैं जहां एक साधारण परिवार की आकांक्षाएं महसूस हो रही हैं।” प्रधानमंत्री पूर्व की कांग्रेस-एनसीपी सरकार के आदर्श आवसीय घोटाले के सन्दर्भ में बोल रहे थे जिसमे कई अनियमितताएं सामने आई थी।

    इसके अलावा प्रधानमंत्री ने तीन मेट्रो लाइन का भी शिलान्यास किया, इनमे से डॉ कल्याण में और एक पुणे में है। उन्होंने कहा कि “आने वाले दशक में, दुनिया के 10 सबसे तेजी से विकास करने वाले शहरों में भारत के शहर होंगे। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। हम मुंबई में ट्रांसपोर्ट सेवा को दुरुस्त करने पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। नए ट्रांसपोर्ट सेवा से लोगों को एक घनते के अन्दर शहर में कहीं भी एक जगह से दुसरे जगह तक जाने में आसानी होगी।”

    मराठी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं शिवाजी महाराज, महात्मा फुले, डॉ अम्बेडकर, शाहू महाराज, तानाजी मालुसारे, लोकमान्य तिलक, संत ज्ञानेश्वर, संत तुकाराम, अहिल्याबाई होलकर को सर झुका कर नमन करता हूँ।” उन्होंने कहा “मुंबई-ठाणे की संस्कृति लोगों को आत्मसात करती है। “मुंबई-ठाणे ऐसे शहर हैं जो लोगों के सपनों को पूरा करते हैं। जो लोग यहां आते हैं वे इन शहरों के साथ एक रिश्ता बना कर जाते हैं। लेकिन इन स्थानों के बुनियादी ढांचे पर बहुत दवाब है।”

    मोदी ने कहा कि सरकार तीन साल में 35 किलोमीटर मेट्रो बनाने का इरादा रखती है। पिछले कांग्रेस सरकार में काम की गति बहुत धीमी थी जबकि वर्तमान सरकार में काम की गति में तेजी आई है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर अधिक जोर दे रही है।

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान इस बात की चर्चा रही कि इस कार्यक्रम में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को आमंत्रित नहीं किया गया है इसलिए शिवसेना ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था। पार्टीय की ओर से कहा गया कि एकनाथ खड्गे और विजय शिवतारे कार्यक्रम में आमंत्रित थे लेकिन वो नहीं आये क्योंकि पार्टी ने उद्धव ठाकरे को आमंत्रित नहीं किया था।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *