Mon. Nov 18th, 2024

    शिवसेना ने मांग की है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास समर्थन नहीं है और वे अल्पमत की सरकार चला रहे हैं इसलिए उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। विधानसभा में शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने जोर देकर कहा, “हमारे पास पर्याप्त संख्या है।

    हमारे पास 165 विधायकों का समर्थन है। हम सही तरीके से अपना बहुमत तुरंत साबित कर सकते हैं। हम अपने विधायक गिनती कराने के लिए राज्यपाल के पास ले जा सकते हैं या सदन में ध्वनि मत या गुप्त मत, किसी भी तरह से बहुमत साबित कर सकते हैं।”

    उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती दी कि अगर उसके पास पर्याप्त विधायक हैं तो उसे बिना किसी देरी के बहुमत सिद्ध करना चाहिए।

    शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, “वे अल्पमत में हैं और हम यह सदन में साबित कर देंगे। अगर वे इतने आश्वस्त हैं तो उन्हें विधायकों की संख्या बतानी चाहिए।”

    उनका बयान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक और अन्य नेताओं की उस मांग के अगले दिन आया है जिसके अनुसार बहुमत नहीं होने के कारण फडणवीस को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

    कांग्रेस ने भी भाजपा से उसके बहुमत के दावे को सिद्ध करने फ्लोर टेस्ट की मांग की है।

    इस बीच प्रस्तावित महा विकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों ने लगभग 163 विधायकों के हस्ताक्षरों वाला एक पत्र सोमवार सुबह दाखिल कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

    सोमवार सुबह 10.30 बजे सौंपे गए मराठी में लिखे गए पत्र में कहा गया, “देवेंद्र फडणवीस ने 23 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। लेकिन उससे पहले उन्होंने पर्याप्त संख्या नहीं होने पर सरकार बनाने में असमर्थता जाहिर की थी। हालांकि उन्हें अभी भी बहुमत सिद्ध करना है।”

    पत्र में आगे लिखा है, “वर्तमान में, उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है और वे बहुमत सिद्ध नहीं कर सकेंगे। ऐसी स्थिति में हम सरकार बनाने का दावा पेश करते हैं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *