चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 7 जून (आईएएनएस)| गदबोरी गांव में पांच दिनों में दूसरी बार तेंदुए ने हमला किया, जिसमें एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सिंदीवाही थाने के पुलिस अधिकारी वसंत नागरेकर ने कहा कि जब सुबह लगभग चार बजे तेंदुए ने किसान परिवार की गयाबाई हटकर को अपना शिकार बनाया तब वह घर के बाहर सो रही थी।
नागरेकर ने आईएएनएस से कहा, “जब परिवार के अन्य सदस्य आज (शुक्रवार) सुबह उठे, तो उन्हें बरामदे में गयाबाई नहीं मिलीं। उन्होंने जमीन पर कुछ खून के धब्बे देखे और उसी का पीछा करते हुए वे बढ़ते गए।”
उन्होंने कहा, “परिवार वालों को घर से कुछ मीटर की दूरी पर गयाबाई का बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।”
घटना के बाद सैकड़ों गुस्साए ग्रामीण धरने पर बैठ गए। बाद में कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार भी उनके साथ शामिल हो गए।
पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने गांव और आसपास के जंगलों में बढ़ते तेंदुए के खतरे से सुरक्षा का आश्वासन देने तक पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया।
वडेट्टीवार ने कहा, “जिला प्रशासन और पुलिस घबराए हुए ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने के लिए क्या कदम उठाएगी, इसका आश्वासन हम लिखित में चाहते हैं।”
आठ घंटे के बाद ग्रामीणों को भरोसा मिलने पर उन्होंने पुलिस को शव ले जाने की अनुमति दे दी, जिसे पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर अस्पताल भेजा गया।