ठाणे (महाराष्ट्र), 28 जून (आईएएनएस)| ओला कैब के एक चालक को यहां कुछ लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया। उसकी पिटाई लगभग ‘लिंचिंग’ की अवस्था तक पहुंच गई थी। उसे जय श्री राम बोलने के लिए भी बाध्य किया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उन्हें अदालत ने 29 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में सौंप दिया है। मुंब्रा पुलिस बीती शनिवार को हुई इस घटना के कुछ अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 22 जून की रात मुंब्रा के ओला कैब ड्राइवर 25 वर्षीय फैसल उस्मान खान मुंबई से सटे ठाणे के दूरदराज के इलाके दिवा से कुछ यात्रियों को पिक अप करने गए थे।
रास्ते में अगासन रोड पर उनकी गाड़ी खराब हो गई। वह गाड़ी की पार्किं ग लाइट ऑन कर सड़क के किनारे वाहन को ठीक करने लगे।
इसी बीच, नशे में धुत कम से कम पांच लोग दो दोपहिया वाहनों पर वहां पहुंचे और खान के साथ बहस करने लगे। इसके बाद उन्होंने खान को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। कैब में बैठे मुसाफिर डर कर भाग खड़े हुए।
पिटाई के दौरान खान के मुंह से अल्लाह निकल गया। हमलावरों को अहसास हुआ कि खान अल्पसंख्यक समुदाय से हैं और उसके बाद उन्होंने खान से जबरन जय श्री राम बुलवाना शुरू कर दिया।
घायल और रक्तरंजित खान ने और मारे जाने से बचने के लिए जय श्री राम कहना शुरू किया। इस दौरान हमलावर उन्हें पीटते रहे। खान बेहोश हो गए।
खान ने बताया कि जब उन्हें होश आया तो वह कैब में थे और उनका फोन चोरी हो चुका था।
उन्होंने इस पूरी घटना को विस्तार से एक वीडियो में बताया जो वॉयरल हो गया। इसे स्थानीय मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद घटना की चौतरफा निंदा हुई।
मुंब्रा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिवा के रहने वाले तीन आरोपियों जयदीप मुंडे, अनिल सूर्यवंशी और मंगेश मुंडे को गिरफ्तार कर लिया और आईपीसी की कई धाराओं में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया।