रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने आपस में शानदार साझेदारी करते हुए शनिवार को टाटा ओपन महाराष्ट्र में अपना पहला एटीपी टूर खिताब जीता।
बोपन्ना ने पूरे मैच के दौरान अपनी सेवा में सिर्फ चार अंक गंवाए क्योंकि शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीयों ने ल्यूक बाम्ब्रिज और जॉनी ओ’मैरा की ब्रिटिश जोड़ी पर 6-3 6-4 से भारी जीत दर्ज की। यह दोनो खिलाड़ी साथ में पहली बार एटीपी टाइटल जीते है।
इससे पहले भारत की इस जोड़ी नें इटली के साइमन बोलेली और इवान डोडिज को शिकस्त देकर टाटा ओपन महाराष्ट्र के फाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण नें साइमन बोलेली और इवान डोडिज को 6-3, 3-6, 15-13 से हराया था।
अनुभवी रोहन बोपन्ना का यह 18 एटीपी खिताब था जबकि शरण ने सर्किट पर अपना चौथा टूर्नामेंट जीता।
बोपन्ना ने इस टूर्नामेंट में भी टीम को चालाकी से आगे बढ़ाया क्योंकि शरण को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने की आवश्यकता होगी।
शरण ने आठवें गेम के दूसरे सेट में सर्विस ड्राप कर दी थी मैच में यही अकेली गलती हुई थी। इसके अलावा इस पूरे फाइनल मुकाबले में कोई गलती नही हुई। उसके बाद इन दोनो खिलाड़ियो ने अच्छा खेल दिखाया और जीत हासिल की।
यह रोहन बोपन्ना और दिविज शरण का साथ में पहला खिताब है। साल 2018 में यह दोनो खिलाड़ी एक साथ मिलकर अपने नाम कोई ट्राफी करने में सफल नही हो पाए थे। लेकिन इन दोनो ने साथ में मिलकर एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था और उसके बाद इन दोनो का लक्ष्य 2020 टोक्यो ओलंपिक में साथ खेलने का था।
इससे पहले, बोपन्ना ने अक्टूबर 2017 में पाब्लो क्यूवास के साथ वियना खिताब जीता और शरण ने उसी महीने स्कॉट लिपस्की के साथ एंटवर्प ट्रॉफी जीती।
📸s with the #TataOpenMaharashtra 2019 Doubles CHAMPIONS! ☺#AdvantagePune #TOM2019 #ATP #ATPTour #Tennis pic.twitter.com/W7XoiZ1sWv
— Tata Open Maharashtra (@MaharashtraOpen) January 5, 2019
ब्रिटेन की जोड़ी नें पिछले साल स्टॉकहोम और ईस्टबोर्न में एटीपी वर्ल्ड टूर पर दो खिताब जीते थे और इस फाइनल में अपनी पहली हार का सामना किया था।