Wed. Jan 22nd, 2025
    भारत और चीन

    भारत और चीन ने शनिवार को अनौपचारिक सम्मलेन के दुसरे दिन प्रतिनिधि स्तर की वार्ता को शुरू कर दिया है। इसका आयोजन ताज फिशरमैन के कोव होटल में किया जायेगा।  इस वार्ता का दोनों देश के नेता प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग नेतृत्व करेंगे।

    शी जिनपिंग के साथ चीन के विदेश मंत्री वांग यी और पोलिट ब्यूरो के सदस्य भी भारत की यात्रा पर आये थे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता में भाग लेंगे। मोदी और जिनपिंग के बीच दो दफा अकेले में मुलाकात हो चुकी है।

    विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि “आज की मुलाकात में अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामले पर ध्यान दिया जायेगा और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दो दिनों के अनौपचारिक सम्मेलन के परिणामो को दोनों पक्ष अलग से अपने विचार रखेंगे।”

    इस मुलाकात का फोकस जनता से जनता के संपर्क को बढाने के तरीको को ढूढना होगा और भारत व चीन के बीच 3500 किलोमीटर की सीमा पर कैसे शान्ति और स्थिरता को कायम रखा जाए, इस पर चर्चा होगी। राष्ट्रपति जिनपिंग के पीएम पीएम मोदी लंच के लिए मेजबानी करेंगे।

    भारत की यात्रा के बाद रह्स्त्रप्ती जिनपिंग नेपाल की दो दिवसीय अधिकारिक यात्रा पर जायेंगे और वहां के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे।

    तय समय के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग शाम को करीब 4:30 बजे राजधानी काठमांडू में लैंड होंगे। शनिवार को शीतल निवास में जिनपिंग नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के साथ मुलाकात करेंगे और उनके लिए रात्री भोज का आयोजन किया जायेगा।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *