मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लोकसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर भोपाल निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतर रही हैं। इस पर पीपुल्यस डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। साध्वी प्रज्ञा भोपाल सीट से कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
महबूबा मुफ्ती ने कहा ट्वीट करते हुए कहा, मैं अगर एक आतंकवादी को उम्मीदवार के रूप में खड़ा करती हूं, तो क्रोध की कल्पना किए। चैनल mehboobaterrorist hashtah ट्रेंड करते हुए हमला करने लगते। इन लोगों के अनुसार जब भगवा कट्टरपंथियों की बात हो तो आतंक का कोई धर्म नही होता, लेकिन मुसलमानों की बात हो तो सभी मुसलमान आतंकवादी होते हैं, निर्दोष साबित होने तक दोषी माना जाता हैं।
Imagine the anger if I’d field a terror accused. Channels would’ve gone berserk by now trending a mehboobaterrorist hashtag! According to these guys terror has no religion when it comes to saffron fanatics but otherwise all Muslims are terrorists. Guilty until proven innocent https://t.co/ymTumxgty7
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 17, 2019
इस दौरान, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ठाकुल का भोपाल से उम्मीदवारी पर स्वागत किया हैं।उन्होंने कहा, ” मुझे आशा हैं की आपको शहर का शांतिपूर्ण, शिक्षित और सभ्य वातावरण पसंद आएगा। उन्होंने आगे कहा, ” मैंने मां नर्मदा से उनको आशीर्वाद देने को कहा, और प्रार्थना की कि हम सभी सत्य, अहिंस्सा और धर्म के रास्ते पर चले।
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट कर, भाजपा के सध्वी प्रज्ञा को दिए टिकट के फैसला को, भाजपा की डूबती नैया को बचाने का रास्ता हैं कहा और उस डूबती नाव के कप्तान मोदी को बताया।
हाँलाकि, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि पार्टी ने ठाकुर को दिग्विजय के खिलाफ इसलिए उतारा क्योकि वह ही ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हिंदू आतंक और भजवा आतंक का शब्द गढ़ा था, उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को लोगों की आदालत में भी ले गए।
29सितम्बर, 2008को, महाराष्ट्र के मालेगांव में एक ब्लास्ट के दौरान छह लोग मारे गए थे जबकि कई लोग घायल हुए थे। इस केस में प्रज्ञा ठाकुर ही एक दोषी थी। उन पर इंडियन पेनल कोड की धारा 18 गैरकानूनी गतिविधियां एक्ट और अन्य धारा भी लगाई गई थी।
साध्वी प्रज्ञा जो अपनी अभ्रद टिप्पणियों और भाषण के लिए जानी जाती हैं, वह कट्टरपंथी हिंदू संगठन अभिनव भारत और दुर्गा वहीनी के साथ जुड़ी हैं जोकि विश्व हिंदु महिला परिषद की शाखा हैं।