कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर तंज कसा है। दरअसल पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बचाव में महबूबा ने अपना बयान दिया था।
इसपर गिरिराज सिंह उनसे झिटक गए। उन्होंने मुफ्ती को कहा कि, “मैं महबूबा से बस इतना ही कहूंगा कि वे अपना पाकिस्तान प्रेम छोड़ दें। वे भारत में रहती है, खाती हैं तो कम से कम उसी लिहाज से यहां के गुण गाए।” उन्होंने आगे महबूबा को ‘आस्तीन का सांप न बनने की सलाह दी है।’
पुलवामा हमले के पांच दिन बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात को सिरे से खारिज किया है। इसी बयान के बचाव में महबूबा ने कहा था “इमरान खान को आंतकियों को काबू करने के लिए एक और मौका दिया जाना चाहिए।”
उन्होंने दोनों देशों के बीच बात होनी चाहिए के मत पर जोर दिया था। साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तान को पठानकोट हमले के बाद डोजियर दिया गया था लेकिन उन्होंने इसके बावजूद कोई कदम नहीं उठाया था।
पाक पीएम ने अपने बयान में यह साफ कह दिया है कि अगर हिंसा हुई तो पाक भी चुप नहीं बैठेगा। वह भी भारत को पलटकर जवाब देगा।
बीते 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले में 40 सीआऱपीएफ जवानों की जान गई थी, जिसे लेकर दोनों देशों में तनातनी जारी है।