Sun. Jan 12th, 2025
    फर्नीचर कंपनी 'आइकिया'

    स्वीडन की मशहूर फर्नीचर कंपनी ‘आइकिया’ भारत के हैदराबाद में अपना पहला स्टोर खोलने जा रही है। दरअसल आज से पांच साल और पांच महीने पहले आइकिया ने भारतीय मार्केट में 10,500 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की थी। अब स्वीडन की यह नामी गिरामी कंपनी अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर के जरिए भारतीय ग्राहकों की खिदमत करने को तैयार है।

    35 अरब यूरो संपत्ति वाली आइकिया अपने 403 स्टोर के जरिए दुनिया के 51 देशों में पहले से ही कारोबार कर रही है। हैदराबाद में खोले जाने वाले एक्सपीरिंयस सेेंटर के साथ आइकिया खुदरा क्षेत्र में निवेश करने वाली सबसे बड़ी निवेशक बन गई है।  पूरी शानोशौकत के साथ आइकिया अपने ‘हे होम’ सेंटर की शुरूआत हैदराबाद में करने को तैयार है।

    आइकिया के इस स्टोर से विश्वस्तरीय ब्रैंडेड फर्नीचर की बिक्री की जाएगी। गुरूवार को आइकिया सेंटर की शुरूआत के एक दिन पहले कंपनी के प्रबंध निदेशक, तेलंगाना, जॉन एकिलिया ने बताया कि उनका समूह भारत में सबसे कम कीमत में उच्च स्तरीय फर्नीचर मुहैया कराएगा।

    फर्नीचर प्रोडक्ट्स की जानकारी

    एकिलिया का कहना है कि भारत में बिकने वाले आइकिया के करीब 200-300 उत्पादों की कीमत 200 रूपए से भी कम होगी। उन्होंने कहा 50 रूपए से लेकर लाखों रूपए कीमत वाले फर्नीचर्स की बिक्री की जाएगी। कुर्सियों तथा कॉफी टेबल की आधुनिक डिजायन देखने को मिलेगी। साइड टेबल के अलावा सेंटर का डिजाइन भी करीब 1000 से ज्यादा सुझावों को शामिल करते हुए बनाया गया है।

    एकलिया पिछले 21 वर्षों से आइकियां कंपनी से जुड़े हुए हैं तथा वेंबले, न्यूयार्क एवं सेंटलुइस जैसी जगहों पर भी कंपनी के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हैदराबाद में कल से खुलने वाले आइकिया स्टोर को तैयार करने के लिए कंपनी के विशेषज्ञ जुटे हुए हैं।

    सबसे बड़ी बात की इस स्टोर के बाहर एक कागज भी चस्पा किया गया है जिसे लोग बड़े ध्यान से पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल यह आइकिया का एक इश्तहार है, जिसमें लॉजिस्टिक्स, सेल्स, कैशियर, रेस्टोरेंट के लिए और फर्नीचर असेंबल करने वालों की भर्ती के ​बारे में जानकारी दी गई है।

    आइकिया स्टोर

    प्रबंध निदेशक जॉन एकिलिया का कहना है कि हैदराबाद जैसी हाइटेक सिटी में स्थित एक लोकप्रिय मॉल के अंदर बने आइकिया एक्सपीरियंस सेंटर के जरिए भारतीय कस्टमर कंपनी के उत्पादों से रूबरू होते हुए जमकर खरीददारी कर सकते हैं। साल 2018 के फरवरी-मार्च में आइकिया गाचीबाउली में अपना पहला बड़ा स्टोर खोलेगी।

    यह स्टोर 13 एकड़ में फैला होगा। इससे पहले आइकिया ‘हे होम’ के जरिए लोगों को यह जानकारी उपलब्ध करा देगी कि इस बड़े स्टोर में किस तरह के फर्नीचर मौजूद होंगे। फिलहाल इस खरीददारी के लिए कस्टमर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

    फर्नीचर हब

    आप को बता दें कि आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद पहले से फर्नीचर मार्केट का हब बनी हुई है। ऐसे में आइकिया को इस शहर से अच्छी खासी चुनौती मिलेगी। आइकिया के अधिकारियों का कहना है कि हम स्थानीय लोगों के साथ काम कर कुछ ही दिनों में शहर के फर्नीचर मार्केट पर अपना दबदबा कायम कर लेंगे।

    प्रचार-प्रसार

    मशहूर कंपनी आइकिया ने एक्सपीरिंयस सेंटर के प्रचार-प्रसार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। कमोबेश पूरा शहर नीले और पीले होर्डिंग्स से अटा पड़ा है। जल्द ही कंपनी ग्राहकों को मेल भेजना शुरू करेगी। कंपनी का टारगेट है कि हैदराबाद के इस स्टोर में साल में कम से कम 80 लाख लोग विजिट करें। इस बड़े स्टोर के खुलने से पहले ही आइकिया एक्सपीरिंयस सेंटर के जरिए एक लाख मेंबर्स बना लेना चाहती है।