भारत की स्टार शटलर खिलाड़ी साइना नेहवाल जो अबतक मेलेशिया मास्टर्स में अच्छा प्रदर्शन करते आयी है उन्हें एक और कामयाबी हाथ लगी है। उन्होने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को मात दी। लेकिन श्रीकांत का सफर मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में मिली हार के बाद खत्म हो गया।
साइना जिनका इस मैच से पहले ओकुहारा के साथ 8-4 का आमने-सामने की जीत का रिकॉर्ड चल रहा था। इस मैच में साइना नेहवाल ने नोजोमी ओकुहारा को एक शानदार टक्कर दी और 48 मिनट तक चले इस मैच में 21-18 और 23-21 से जीत दर्ज की।
Again a great match with @nozomi_o11 😊.. nice to b on the winning side ..21-18 , 23-21 #quarterfinals #malaysiamasterssuper500 ✌🏻 pic.twitter.com/JU0E4LhTIo
— Saaina Nehwal (@NSaina) January 18, 2019
28 साल की हैदराबाद की खिलाड़ी, जिन्होने इससे पहले यह टाइटल साल 2017 में जीता था, वह 2011 में भी इस टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी। उनको अब अपने सेमीफाइनल मुकाबले में एक मुश्किल ड्रॉ मिलने वाला है क्योंकि उनको तीन बार विश्व चैंपियन रह चुकी स्पेन की केरोलिना मारिन से शनिवार को भिड़ना है।
साइना ने अभी तक स्पेन की स्टार खिलाड़ी मारिन को पांच बार हराया है लेकिन मारिन नें भी पिछले 10 मुकाबलो में उनको कई बार मात दी है।
सायना और ओकुहारा दोनों ने एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए महिला एकल मैच शुरू किया और 9-9 तक साथ-साथ चलती रहीं। ओकुहारा ने एक बड़ा अंतर पैदा करने के लिए छह सीधे अंक दर्ज किए, लेकिन साइना ने उसे सूक्ष्म दिखाया क्योंकि उन्होने धीरे-धीरे लीड को मिटा दिया और एक चरण में 17-16 की बढ़त हासिल की।
उसके बाद ओकुहारा ने 17-17 से मैच में बराबरी कर ली थी। जिसकी बाद साइना नें पहले राउंड के बाकि के सारे अंक अपने नाम किये।
दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी 4-2 से आगे थी, लेकिन सायना ने ब्रेक में 11-9 का फायदा उठाया, इससे पहले ओकुहारा 8-5 की बढ़त पर पहुंच गईं थी।
मध्यांतर के बाद, साइना के पास 14-12 की लीड थी, लेकिन ओकुहारा ने उसके बाद 6 अंको की बढ़त बना ली और एक आरामादायक 18-14 से लीड ले ली। लेकिन उसके बाद दोबारा साइना ने हार नहीं मानी और 19-19 से मैच को बराबरी पर ले आयी।
साइना ने सेमीफाइनल बर्थ को सुरक्षित करने के लिए पहला मैच प्वाइंट परिवर्तित करने से पहले ओकुहारा ने दो गेम पॉइंट गंवाए।
श्रीकांत हुए बाहर-
श्रीकांत को कोरिया के सोन वेन हो से पहले राउंड में 23-21 से जीत मिली। लेकिन एक घंटे और 12 मिनट चले इस मैच में कोरिया के खिलाड़ी ने आखिरी के दो राउंड 21-16 और 21-17 से अपने नाम किए। जिसके बाद श्रीकांत का मलेशिया मास्टर्स का सफर यही खत्म हुआ।