पार्टी सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी 26 फरवरी को पंजाब के मोहाली में आयोजित होने वाले विपक्षी बैठक में जा सकती हैं। टीएमसी के वरिष्ठ नेता ने पीटीआई को बुधवार देर रात यह खबर दी कि,”उनकी लीडर 26 को बैठक में जाएंगी।”
वहीं बीते 13 फरवरी को ममता बनर्जी ने एनसीपी नेता शरद पवार के घर में आयोजित हुई विपक्ष की बैठक में भी हिस्सा लिया था। आम चुनाव 2019 में भाजपा को हराने के लिए ममता बनर्जी, राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने दिल्ली में धरना दिया था। वहां सभी ने साथ आकर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की बात की थी।
ममता बनर्जी ने 19 जनवरी को विपक्ष की महारैली का आयोजिन किया था। जिसमें उन्होंने सभी विपक्षी दलों से साथ आकर लड़ने की बात कही थी।
हाल ही में ममता ने खुफिया रिपोर्टों के हवाले से कहा कि उनके पास सबूत है कि उनका फोन टैप किया जाता है। साथ ही उन्होंने केंद्र पर राज्य में हिंसात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप भी लगाए।
रिपोर्टरों द्वारा सवाल किए जाने पर कि राज्य में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी के साथ भाजपा को विफल करने के लिए ममता साथ आएंगी तो उन्होंने कहा कि ” मुझे नहीं पता कि वामपंथी हमारे साथ आएंगे या नहीं। हमने बात नहीं की है।”