Thu. Dec 19th, 2024
    ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनके प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चौंकाने वाले नतीजे मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यहां पार्टी को रसगुल्ला (शून्य) मिलेगा।

    ममता बनर्जी ने यह तंज केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की एक टिप्पणी पर कसा है। जेटली ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्वोत्तर, बंगाल और ओडिशा में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे।

    उन्होंने कहा कि इस बात में भी संदेह है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में 13 भी सीटें आएंगी। उनका दावा है कि भाजपा को देशभर में 100 सीटें भी नहीं आएंगी।

    बालुरघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, “वित्तमंत्री (जेटली) ने कहा कि बंगाल और ओडिशा चौकाएंगे। मैं कहती हूं कि बंगाल में वे (भाजपा) रसगुल्ला और राजभोग पाकर चकित रहेंगे।”

    जेटली ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, “पूर्वोत्तर, बंगाल और ओडिशा इस लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम देंगे।”

    वर्तमान में बंगाल में भाजपा के दो सांसद हैं। दार्जिलिंग से एस.एस. अहलूवालिया और आसनसोल से बाबुल सुप्रियो सांसद हैं।

    बनर्जी ने जेटली को ‘चायवाला प्रधानमंत्री सरकार का केतली वित्तमंत्री’ बताया। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने पूछा, “उन्होंने बंगाल के लिए क्या किया है? उनको लोग क्यों वोट देंगे? उन्होंने कुछ नहीं किया है।”

    जाहिर है ममता बनर्जी नें हाल ही में आगामी लोकसभा चुनावों के बारे में कहा था कि पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश राज्य इन चुनावों में किंगमेकर होंगें।

    उन्होनें कहा कि बीजेपी या कांग्रेस किसी को सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलेंगी, ऐसे में क्षेत्रीय पार्टियाँ सरकार बनाने में अहम् भूमिका निभाएंगे।

    कई लोगों का मानना है कि यदि ममता बनर्जी की पार्टी को 40 के आसपास लोकसभा सीटें मिल जाती हैं, तो वे तीसरे मोर्चे का नेत्रत्व कर सकती हैं। ऐसे में खुद ममता बनर्जी प्रधानमंत्री का पद पा सकती हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *