Wed. Dec 25th, 2024 10:44:55 AM
    ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी सरकार बंगाल में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा आंदोलन को बढ़ावा दे रही है।

    ममता ने कहा कि चूंकि उनकी पार्टी भाजपा के खिलाफ है, इसलिए उनके खिलाफ पक्षपात हो रहा है। दरअसल, हाल ही में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बंगाल के पहाड़ी इलाकों में तैनात सुरक्षाबलों को हटाने के आदेश दिए थे। ममता का कहना है कि सरकार ने ऐसा बंगाल में हिंसा फ़ैलाने के लिए किया है।

    ममता ने कहा, ‘क्या वे (केंद्र) ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि हम राजनैतिक रूप से उनके साथ नहीं हैं?’ ममता के मुताबिक केंद्र सरकार का रुख पहाड़ी छेत्र के लोगों के व्रिदोह सहायतापूर्ण नहीं है। बंगाल में दार्जीलिंग से भाजपा उम्मीदवार की हाल ही में चुनावों में जीत हुई थी।

    अब मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने अपनी व्यथा की चर्चा की है। इस पत्र के जरिये ममता ने केंद्र का ध्यान बंगाल में हो रही हिंसा की और खिंचा है। हाल ही में बंगाल में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी थी।

    इसके बाद राजनाथ सिंह ने बंगाल में तैनात 10 सुरक्षाबलों की टुकड़ियों में से 7 को हटाने के आदेश दिए थे। ममता के अनुसार यह फैसला बंगाल में असुरक्षा का माहौल पैदा कर रहा है। ममता के मुताबिक जो लोग गोरखालैंड के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं, उनका ताल्लुक नेपाल और बांग्लादेश में मौजूद उग्रवादियों के साथ है।

    ममता ने विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िसा आदि का उदाहरण देते कहा की यहाँ सुरक्षाबलों की तैनाती है, लेकिन बंगाल से इसे हटा दिया है।