Mon. Nov 25th, 2024
    ममता बनर्जी ने विपक्ष को आगामी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बुलाया एक साथ

    कोलकाता, 17 जून (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को हड़ताली जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक को ‘सकारात्मक और रचनात्मक’ बताया, जबकि डॉक्टरों ने कहा कि वे अस्पतालों में अपने साथियों से विमर्श करने के बाद आंदोलन वापस लेने पर विचार करेंगे।

    राज्य सरकार के सभी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों की 31 सदस्यीय टीम के साथ मुख्यमंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक सोमवार को दोपहर बाद राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ में हुई।

    डॉक्टरों की मांगें और शिकायतें सुनने के बाद ममता ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

    उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे राज्य के अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करें।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *