Sun. Jan 19th, 2025
    ममता बनर्जी

    ममता बनर्जी की सरकार ने कोलकाता में होने वाले एक सरकारी कार्यकर्म, जिसमे आरएसएस चीफ मोहन भागवत आने वाले थे, को रद्द कर दिया है।

    आरएसएस नेता जिष्नु बोस ने बताया कि मोहन भागवत को सिस्टर निवेदिता फाउंडेशन का एक प्रोग्राम में शामिल होना था, लेकिन सरकार ने इसकी आज्ञा नहीं दी। यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर को कोलकाता में होना था।

    सूत्रों के मुताबिक यह पहली बारी नहीं हुआ है जब आरएसएस की किसी रैली को रद्द किया गया है। इससे पहले भी इस साल जनवरी में आरएसएस की एक रैली को पुलिस ने रद्द कर दिया था।

    जनवरी में जब पुलिस ने आरएसएस की रैली को रद्द किया था, तब आरएसएस के कार्यकर्त्ता कोलकाता हाई कोर्ट पहुँच गए थे। तत्पश्चात कोर्ट ने आरएसएस को इसकी आज्ञा दे दी थी। जाहिर है प्रदेश में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा-आरएसएस के बीच अच्छे सम्बन्ध नहीं हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।