गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खराब स्वास्थ्य की खबरों के बीच आज गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक तस्वीर जारी की है जिसमे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ‘गोवा इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड’ के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।
पिछले कई हफ़्तों से विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर मुख्यमंत्री परिक्कर के स्वास्थ्य संबधी खबरों को जनता से छुपाने का आरोप लगाया जा रहा था।
दो हफ्ते पहले हालात इतने बिगड़ गए थे कि मनोहर परिक्कर की निष्क्रियता को लेकर कांग्रेस ने राजयपाल से मिलकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर डाली थी।
कांग्रेस ने कहा था कि मुख्यमंत्री की बिमारी की वजह से राज्य का विकास कार्य पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, इसलिए सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और कांग्रेस को सरकार बनने का मौका मिलना चाहिए ताकि राज्य के सरकारी काम सुचारु रूप से चल सके।
कांग्रेस ने कई भाजपा विधायकों से संपर्क होने की बात कह कर गोवा की राजनीति में हड़कंप मचा दिया था। कांग्रेस ने सत्ता पलट की पूरी तैयारी कर ली थी कि तभी अमित शाह ने 2 कांगेस विधायकों को भाजपा में शामिल कर कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कल जारी की गई तस्वीर में मनोहर परिक्कर होने निवास पर ‘गोवा इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड’ के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में परिक्कर सोफा पर बैठे हैं। उनके साथ दो मंत्री और बोर्ड के कुछ अधिकारी भी हैं।
Chief Minister @manoharparrikar chaired the Goa IPB meeting today to further discuss & approve projects before the board. Seven proposals were approved by the board which would bring in an investment to the tune of Rs. 230 Crores & create employment for 400 people in the state. pic.twitter.com/SUtQuUJ06u
— CMO Goa (@goacm) October 30, 2018
मुख्यमंत्री कार्यालय की और से ये बताया गया कि बोर्ड के 11 प्रस्तावों में से 230 करोड़ रुपये के 7 इन्वेस्टमेंट प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। राज्य के टूरिज्म मंत्री मनोहर अज़गांवकर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी 11 प्रस्तावों में दिलचस्पी दिखाई है।
इन्वेस्टमेंट बोर्ड के वाईस चेयरमैन ने बताया कि मीटिंग करीब 1 घंटे तक चली और ये बताने के लिए काफी है मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जो अफवाहने उड़ रही है वो निराधार है।