दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एकबार फिर आप सुप्रीमो केजरीवाल पर कटाक्ष किया है। इसबार उन्होंने केजरीवाल पर पाक की जुबान बोलने का आरोप लगाया है।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि,”देश का एक जवान पड़ोसी मुल्क में गिरफ्त है और पीएम भाजपा नेता की तरह बर्ताव कर रहे हैं। वे भाजपा के कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं और राजनीति में व्यस्त हैं। पीएम मेरा बूथ, सबसे मजबूत के नारे लगाने में व्यस्त हैं।” केजरीवाल के इसी बयान पर मनोज तिवारी ने उन्हें घेरा है और उनपर पाकिस्तान की जुबान में बात करने का आरोप लगाया है।
विधानसभा में केजरीवाल ने बताया कि, मेरे पास लोगों के फोन आ रहे हैं। वे गुस्से में हैं और कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को अभी पायलट को रिहा कराने के बारे में सोचना चाहिए न कि अपना बूथ मजबूत करने का राग अलापना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा था कि, भाजपा 40 सीआरपीएफ जवानों के बलिदान पर राजनीति कर रही हैं। भगवा पार्टी अपने वोट बैंक बनाने में लगी है। केजरीवाल ने इस ‘नीची राजनीति’ बताया है।
बता दें कि गुरुवार को पीएम वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के मेरा बूथ, सबसे मजबूत के नारे लगवा रहे थे। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि,”आप प्रमुख एक आईएसआई ऐजेंट की भाषा बोल रहे हैं। दिल्ली वासियों को इसबार केजरीवाल को सबक सिखाना ही चाहिए।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, 2019 लोकसभा चुनाव में देशहित के लिए जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुबारा सत्ता में लाना ही होगा।