Fri. Nov 22nd, 2024
    मनीष सिसोदिया ने लगाए हेमंत बिस्वा पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप, कहा बिना टेंडर के बिस्वा ने दिया purchase order

    दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हेमंत स्वास्थ्य मंत्री थे। उन्होंने बिना टेंडर के PPE किट का ठेका अपनी पत्नी को दे दिया था। 

    सीएम सरमा की ओर से इसपर पलटवार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी ने लोगों की जान बचाने के लिए करीब 1500 पीपीई किट दान की थी। मैं सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।’

    सिसोदिया ने आरोप लगाए कि – ‘माननीय मुख्यमंत्री  @himantabiswa जी! यह रहा आपकी पत्नी की JCB इंडस्ट्रीज के नाम 990/- प्रति किट के हिसाब से 5000 किट ख़रीदने का contract… बताइए क्या यह काग़ज़ झूँठा है?  क्या स्वास्थ्यमंत्री रहते अपनी पत्नी की कम्पनी को बिना टेंडर purchase order देना भ्रष्टाचार नहीं है?’

    सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगे सभी आरोपों को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी आरोप हरदम झूठे साबित होते हैं, क्योंकि उनके नेता हमेशा झूठे आरोप लगाते हैं। एक बार फिर फर्जी आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन को जेल में डाल रखा है।

    ED ने सोमवार को दिल्ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था। पिछले महीने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की करोड़ों की संपत्ति भी कुर्क की गई थी। 

    सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार पर परेशान करने का आरोप लगा रहे थे।

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का पर्दाफाश करेंगे जो कथित तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

    उन्होंने एक अखबार की रिपोर्ट भी शेयर किया था और कहा था कि सत्येंद्र जैन को भ्रष्ट नहीं कहा जा सकता है क्योंकि केंद्र ने खुद तर्क दिया है कि वह मामले में आरोपी नहीं हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *