आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक शैक्षणिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने ऑस्ट्रिया जाना था लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी। केंद्र के इस फैसले से भड़के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर गन्दी राजनीति करने का आरोप लगाया।
दरअसल मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लागू हैप्पीनेस करिकुलम नाम की योजना के बारे में मनीष सिसोदिया ऑस्ट्रिया के एक कार्यक्रम में बताने वाले थे।
हैप्पीनेस करिकुलम दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लागू है। इस करिकुलम के अंतर्गत सभी सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए 45 मिनट का एक हैप्पीनेस पीरियड होता है जिसमे कई तरह के खेलकूद सम्बन्धी गठ्विधियाँ होती है जिससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई लिखाई के बोझ से हटाकार तनाव को कम किया जा सके और खुश होने का मौका मिल सके।
मुझे जाने क्यों नहीं दिया जा रहा जब मैंने अपने काम का सारा एजेंडा क्लियर कर दिया है। इससे देश का नाम ही होगा अगर मैं बाहर जाकर हैप्पीनेस करिकुलम के बारे में कुछ बताता हूँ तो : –@msisodia pic.twitter.com/Nke50cDW3D
— AAP (@AamAadmiParty) December 1, 2018
मनीष सिसोदिया ने जब ट्वीट कर मोदी सरकार पर आरोप लगाये कि ‘सरकार नहीं चाहती दिल्ली कि बेहतरी के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाये जा रहे क़दमों के बारे में दुनिया को पता चले इसलिए मोदी सरकार ने मुझे ऑस्ट्रिया जाने की अनुमति नहीं दी।’ तब ये मामला सबकी नजरों में आया।
मोदी जी नहीं चाहते कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों से 'खुशी की पाठशाला' का पैगाम मैं दुनिया के सामने रखूं!
दिल्ली के स्कूलों में शुरू की गई हैप्पीनेस क्लास के बारे में बात रखने के लिए आस्ट्रिया जाने की मंजूरी मोदी सरकार ने नही दी। जिसके चलते मुझे अपनी यात्रा रदद् करनी पड़ी है।— Manish Sisodia (@msisodia) November 30, 2018
मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी मोदी सरकार को घेरा और आरोप लगाये कि ‘स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को मोहल्ला क्लिनिक पर बोलने के लिए ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया लेकिन मोदी जी ने उन्हें अनुमति नहीं दी और अब मनीष सिसोदिया को ऑस्ट्रिया बुलाया गया लेकिन मोदी जी ने उन्हें भी अनुमति नहीं दी।’
सत्येन्द्र जैन को मोहल्ला क्लीनिक पर ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया। मोदीजी ने उन्हें अनुमति नहीं दी।मनीष को हैपीनेस क्लास बताने के लिए ऑस्ट्रीया बुलाया गया। उन्हें भी अनुमति नहीं दी
भारत में हो रहे अच्छे कामों को विदेशों में बताने से भारत माता का नाम रोशन होता है
ये गंदी राजनीति है https://t.co/pMiY9hQqWV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 30, 2018
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इसे गन्दी राजनीति करार दिया।