Sat. Jan 11th, 2025
    आईपीएल 12

    आईपीएल सीजन 2018 ऑक्शन में आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कुछ प्लेयर्स पर जमकर पैसा बरसाया था। जिसमें मनीष पांडे, बेन स्टोकस, के एल राहुल और जयदेव उनादकट का नाम शामिल हैं।

    इन सभी चार प्लेयर्स में से सिर्फ के एल राहुल का बल्ला पूरे सीजन बोला। उन्होनें अपनी टीम किंग्स-11 पंजाब की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 659 रन बनाए, जो कि पंजाब की तरफ से 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनें। इन सब खिलाड़ियों में से सिर्फ के एल राहुल अपनी टीम की फ्रेंचाइंजी की उम्मीदों पर खरे उतरे।

    इनके अलावा बाकी बचे खिलाड़ी बेन स्टोक्स, उनादकट और मनीष पांडे अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। जिसके कारण इनकी फ्रेंचाइजी इनके कांट्रेक्ट खत्म करने के बारे में सोच सकती हैं।

    मनीष पांडे जो की 2018 आईपीएल सीजन-11 में भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ में खरीदा था। उन्होनें सीजन 11 में अपनी टीम के लिए केवल 284 रन बनाए और फार्म में ना होने के कारण बीच में उनकों कुछ मैचों के लिए बैंच पर बैठना पड़ा।

    बेन स्टोक्स जो कि आईपीएल सीजन 10 और 11 में दुनिया के सबसे महेंगे खिलाड़ी बने थे। वह पिछले सीजन अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिये कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 196 रन और एक विकट ही ले पाए ।

    अगर वह इस साल आईपीएल में खेलते हैं तो टीम के लिए आखिरी के मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाड़ियो को वर्ल्ड कप मई 2019 में होने वाले मैच के लिए एक महीने पहले आईपीएल से वापस बुलाने का फैसला कर रखा हैं।

    उनादकट के लिए 2017 का साल एक ड्रीम साल रहा क्योंकि उन्होनें उस साल आईपीएल में कई विकेट चटकाए थे जिसके कारण उन्हें 2018 में राजस्थान ने 11.5 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वह राजस्थान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए और पिछले सीजन बस 11 विकेट ही ले पाए। जिसके कारण उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम में भी जगह नहीं मिलीं, और उनकी फ्रेंचाइजी टीम से उनका कांट्रेक्ट खत्म कर सकती हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *