Mon. Dec 23rd, 2024
    मनीष पांडे

    भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच अभी तीन वनडे मैचो की अनौपचारिक सीरीज चल रही है। रविवार को खेले गए दूसरे अनौपचारिक वनडे मैच मे मनीष पांडे के शतक से भारत-ए की टीम ने तीन वनडे मैचो की सीरीज मे 2-0 से सीरीज जीत ली है। न्यूजीलैंड-ए की टीम ने भारत-ए की टीम के सामने 300 रनो का लक्ष्य खड़ा कर रखा था, जिसके जबाव मे भारत-ए की टीम ने यह लक्ष्य 49वे ओवर मे हासिल कर लिया, जिसमे भारत-ए की तरफ से कप्तान मनीष पांडे ने नाबाद (111) रन की पारी, श्रेयस अय्यर ने (59) और विजयशंकर ने (59) रन की पारी खेली।

    दूसरे अनौपचारिक वनडे मैच मे भारत-ए की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, औऱ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने खेल के पहले ओवर मे ही न्यूजीलैंड-ए की टीम को पहला झटका दे दिया, और उन्होने रदरफोर्ड का विकेट लिया। रदरफोर्ड के आउट होने के बाद क्रीज पर बिल यंग आए जिन्होने दूसरे विकेट के लिए जिओर्ज वर्कर के साथ दूसरे विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी की, वर्कर ने इस मैच मे 99 रन बनाए तो वही उनके साथी यंग ने 102 रन की पारी खेली, औऱ बाद मे खेल के बीच के ओवर मे दोनो बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठे।

    न्यूजीलैंड की टीम के 39.5 ओवर मे एक स्टेज पर 199 रन थे, लेकिन आखिरी 10 ओवर मे टीम ने 100 रन और जोड़े। भारत-ए के गेंदबाजो ने टीम के लिए आखिरी के ओवरो मे महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और स्कोर को 300 से कम पर रोका, औऱ न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर मे 9 विकेट खोकर 299 रन बनाए।

    खलील अहमद औऱ नवदीप सैनी ने टीम के लिए 2-2 विकेट चटकाए, वही सिद्दार्थ कौल, अक्षर पटेल और गोवथाम को 1-1 विकेट मिला।

    लक्ष्य के पीछा करने उतरी भारत-ए की टीम के ओपनरो ने टीम को एक सभ्य शुरुआत दिलायी औऱ पहली विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की औपनिंग करने आए शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल दोनो ने 25 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड के पेस गेंदबाज सेथ रैंस औऱ हमिश बैनेट के सामने वह ज्यादा देर नही डट पाए और 58 रन पर भारत के दो विकेट हो गए।

    उसके बाद क्रीज पर मनीष पांडे औऱ श्रेयस अय्यर ने टीम को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 90 रनो की साझेदारी की, श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विजय शंकर और मनीष पांडे के बीच भी 123 रनो की अच्छी साझेदारी हुई, इस साझेदारी से भारत-ए की टीम लक्ष्य के करीब आ गयी।

    खेल के आखिरी मे मनीष पांडे ने अक्षर पटेल के साथ टीम के लिए 29 रन औऱ जोड़े, जिससे भारत ने 5 विकेट से मैच जीत लिया।

    भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच तीसरा औऱ आखिरी अनौपचारिक वनडे मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *