Sun. Feb 23rd, 2025
    मनिका बत्रा

    भारत की प्रमुख टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने दिल्ली के बचपन के कोच संदीप गुप्ता के साथ अपना जुड़ाव समाप्त कर लिया है और अब वह पुणे में सनमय परांजपे के साथ प्रशिक्षण लेंगी। विभाजन पर एक टिप्पणी के लिए बत्रा और गुप्ता दोनों अनुपलब्ध थे, वहीं टीटीएफआई के सचिव एमपी सिंह ने विकास की पुष्टि की।

    सिंह ने पीटीआई से कहा, “18 मार्च को आयोजित टॉपस की बैठक में, मनिका ने समिति को अपना निर्णय सुनाया। यह एक व्यक्तिगत निर्णय है और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

    बत्रा गुप्ता की पंजाबी बाग में स्थित अकादमी में जब वह केवल 8 साल की थी तब से ट्रेनिंग ले रही थी औऱ उन का यहा संग अब 15 साल बाद खत्म हो रहा है। 23 वर्षीय इस टेवल टेनिस खिलाड़ी ने तब इतिहास रचा था जब उन्होने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलो में चार पदक जीते थे जिसमें एक स्वर्ण पदक भी शामिल था। वही ऐशियन गेम्स में उन्हो ने शरत कमल के साथ मिलकर कांस्य पदक भी जीता था।

    सिंह ने आगे कहा, ” भारत के पुरुषो ने जकार्ता गेम्स में एतिहासिक कांस्य पदक जीता था। जिसे महाद्वीपीय इवेंंट में भारत का 60 साल का लंबा इंतजार खत्म किया था। टीटीएफआई सचिव ने यह भी सुनिश्चित किया की कनाडा के डेजान पेपिक कोच के रुप में भारतीय टीम में जुलाई तक शामिल हो जाएंगे। ऐशियन गेम्स के बाद मासिमो कोंस्टनटिनी के हटने के बाद से ही टेबल टेनिस टीम का कोई कोच नही है। सिंह ने कहा, हमें साई से आवश्यक मंजूरी मिल गई है, वह जुलाई तक यहां होने चाहिए।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *