Mon. Dec 23rd, 2024
    manmohan_singh_

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा है ‘अपने आचरण से दूसरों के लिए एक उदहारण प्रस्तुत करें। अब तक किसी प्रधानमंत्री ने इतने निचले स्तर तक जा कर बयानबाजी नहीं की है।’

    पूर्व प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस तरह की भाषा से सावधान रहना चाहिए क्योंकि सभी उम्र वर्ग के लोग उन्हें सुनते हैं। ऐसा करना उनका दायित्व है।

    पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि मौजूदा राजनितिक ध्रुवीय माहौल में वो आज के नेताओं को क्या सलाह देना चाहेंगे तो मनमोहन सिंह कहा कि वह 2014 के चुनावों के दौरान जिन शब्दों का इस्तमाल किया था वर्तमान प्रधानमंत्री के लिए समान शब्दों का उपयोग नहीं करेंगे।

    पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पिछले हफ्ते मुझसे पूछा गया था कि क्या मैं वर्तमान प्रधानमंत्री के लिए उस शब्द का उपयोग करूंगा जिसका मैंने 2014 के चुनावों के दौरान उपयोग किया था। मैंने कहा नहीं, मैं उन शब्दों को दोहराना नहीं चाहता। प्रधानमंत्री को मेरी सलाह यह है कि उन्हें उचित संयम का प्रयोग करना चाहिए।

    अपने शासन के दौरान भाजपा शासित राज्यों के साथ अपने संबंधो के बारे में पूछे जाने पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उनके ताल्लुक बहुत ही अच्छे थे। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कभी किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया।

    ‘मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ की सरकारों के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे थे। हमने बीजेपी शासित राज्य के खिलाफ कभी भेदभाव नहीं किया और मैंने जो कहा है शिवराज जी भी उसे प्रमाणित कर देंगे।’

    उन्होंने कहा कि पीएम का आचरण योग्यता और उस दायित्व के अनुरूप होना चाहिए कि उसे देश के सभी नागरिकों ने निर्वाचित किया था इसलिए वो देश का प्रधानमंत्री है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *