Thu. Jan 23rd, 2025
    मनजोत कालरा

    युवा भारतीय बल्लेबाजी सनसनी मनजोत कालरा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और उन्होने भारतीय अंडर -19 टीम के लिए विश्वकप में एक शानदार शतक बनाया था जिसके बाद उनके कई फैंस बने थे और उनके ही शतक से भारत खिताब जीतने में कामयाब रही थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उस दौरान 6 मैचो की 5 इनिंग में 84 की औसत से 252 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

    इस बल्लेबाज को उस दौरान नोटिस किया गया और इस बार उन्हे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हे पिछले साल उनके आधार मूल्य 20 लाख में खरीदा था।

    लेकिन दिल्ली के इस खिलाड़ी को पिछले सीजन टीम से एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला था। हालांकि, फिर भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हे इस सीजन के लिए बचाया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान इस समय श्रेयस अय्यर है और उनकी टीम में भारत के स्टार ओपनर शिखर धवन, इशांत शर्मा, कॉलिन इंग्राम, हनुमा विहारी जैसे अच्छे खिलाड़ी है।

    20 वर्षीय मनजोत कालरा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक विशेष बातचीत में कहा, ” मैं शिखर धवन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं उनका खेल देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं उनसे बैटिंग टिप्स लेकर आगे खेलने के लिए देख रहा हूं। मैं उनके साथ पहली बार खेलूंगा और इसके लिए मैं उत्साहित हूं।”

    मनजोत ने आगे कहा, ” ना केवल धवन के साथ बल्कि मैं ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और अन्य खिलाड़ियो के साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं।”

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम अबतक कोई आईपीएल खिताब नही जीती है, लेकिन मनजोत को विश्वास है कि वह दिल्ली का नया लुक उनको खिताब दिलाने में मदद करेगा और टीम का भाग्य इस बार बदलेगा।

    मनजोत ने कहा, ” हमारे पास स्टार खिलाड़ी है। हमारी बल्लेबाजी की तरह हमारी गेंदबाजी भी बहुत मजबूत है। हमारे पास एक संतुलित पक्ष है। और मुझे विश्वास है इस बार हम पक्का आईपीएल खिताब जीतेंगे।”

    जैसी कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कोच रिकी पोंटिंग है और सलाहकार सौरव गांगुली है तो ऐसे में टीम के पास एक अच्छी राय देने वाले दिग्गज खिलाड़ी है।

    मनजोत ने कहा, ” वह पोंटिंग और गांगुली खेल के दिग्गज है। मैं उनसे कुछ बल्लेबाजी टिप्स लेने के लिए देख रहा हूं।”

    मनजोत दक्षिणपूर्वी है ऐसे में वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को प्ररेणा मानते है।

    युवा बल्लेबाज ने कहा, ” मैं अभी भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए विराट कोहली की बल्लेबाजी की वीडियो देखता हूं। मैं जानता हुए मैं बाएं-हाथ का खिलाड़ी हुए लेकिन विराट कोहली जैसे दिग्गज से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *