Wed. Dec 25th, 2024
    कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया

    मध्य प्रदेश में 28 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए पार्टियों की तैयारियां आखिरी दौर में हैं। भाजपा की तरफ से निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में है तो कांग्रेस ने अपना मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। लेकिन ये सर्वविदित है कि अगर कांग्रेस जीती तो कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में से ही किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

    भाजपा के मुख्यमंत्री प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान बुढ़नी विधानसभा सीट से मैदान में है तो कांग्रेस ने साफ़ किया है कि कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

    सिंधिया और कमलनाथ दोनों इस वक़्त लोकसभा के सदस्य हैं। कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से 9वीं बार संसद है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से संसद है।

    कांग्रेस प्रवक्ता ने साफ़ किया कि लोकसभा सदस्य होने के कारण सिंधिया और कमलनाथ दोनों ही विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

    2005 में मुख्यमंत्री की कुर्सी सँभालने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 2006 में पहली बार बुढ़नी से विधानसभा विधानसभा चुनाव जीता था। उसके बाद 2008 और 2013 में भी चुनाव जीत कर विधानसभा में कदम रखा।

    विधानसभा से पहले शिवराज सिंह चौहान लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। शिवराज 1990 में विदिशा से उपचुनाव जीत कर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे उसके बाद लगातार 1996, 1998, 1999 और  2004 में लोकसभा चुनाव जीत जनता के बीच अपनी पकड़ और लोकप्रियता का परिचय दिया।

    मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपने 177 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। राज्य में 28 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *