Sun. Jan 12th, 2025
    नरेंद्र मोदी

    सीधी, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र में कमलनाथ सरकार पर बुधवार को जमकर हमला बोला और कहा कि राज्य सरकार ने गरीब बच्चों और प्रसूताओं के लिए भेजे जाने वाले पोषण आहार की राशि में घोटाला किया है।

    मोदी ने शुक्रवार को पुराना वार्ड में आयोजित सभा में कहा, “कांग्रेस सरकार गरीबों, किसानों के नाम पर योजनाएं बनाती है और उसी में घोटाला कर देती है। दिल्ली से भोपाल तक कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार शिष्टाचार में बदल चुका है। देश का चौकीदार चैकन्ना है, इसलिए नामदार हो और उनके राजदार हो, कोई भी, नहीं बच पाएगा।”

    मोदी ने आगे कहा, “मध्य प्रदेश के गरीब आदिवासी बच्चों और प्रसूता माताओं के पोषण आहार के लिए चौकीदार की सरकार राज्य सरकार को दिल्ली से पैसा भेजती है, ताकि प्रसूता को अच्छा पोषण मिले, जिससे उसके गर्भ में पल रहा बच्चा और प्रसूता दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। मगर चौकीदार के रहते हुए चोरी करने की हिम्मत कर गए और उस पैसे से तुगलक रोड चुनावी घोटाला कर दिया है।”

    उन्होंने आगे कहा, “तुगलक रोड दिल्ली में है, वहां कांग्रेस के बड़े नेता का बंगला है, गरीब के निवाले का पैसा वहां पहुंचाते थे, जो बोरों में पकड़ा गया है। घोटाला कर गरीब बच्चों प्रसूता का पैसा नामदार के प्रचार में लगा दिया गया।”

    प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की कर्ज माफी योजना पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया, “राज्य के किसानों से कर्ज माफी का झूठा वादा किया, किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया, मगर देश भर में घूम-घूम कर कह रहे हैं। झूठ बोलने की उनकी आदत है।”

    कांग्रेस की सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, “राज्य सरकार कांग्रेस कल्चर का ट्रेलर दिखा रही है। पिछले छह माह में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जो पाप किया है, उसका ट्रेलर देखकर मन कांप उठता है। ऐसे लोगों ने 70 सालों में दिल्ली को कितना बर्बाद कर दिया है।”

    मोदी ने यहां पुराना वार्ड में आयोजित एक सभा में राज्य में पोषण आहार में घोटाला करने का आरोप लगाया और कहा, “मध्य प्रदेश में आयकर में छापों में बोरों में नोट मिले हैं। यह रकम पोशण आहार में हुए घोटाले की है। इन छापों को लेकर कहा गया कि ये कांग्रेस नेताओं के यहां ही क्यों पड़े हैं। एक तो यह कि यह रेड मोदी करता नहीं है, यह डिपार्टमेंट-डिपार्टमंेट का काम है। लेकिन मुद्दा यह नहीं है कि रेड भाजपा के यहां हुई या कांग्रेस के यहां। मुद्दा यह है कि इतना सारा माल कहां से निकला और क्यों निकला।”

    मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “कांग्रेस के लोग इन छापों में इतनी रकम मिलने की चर्चा नहीं करते, चर्चा करते हैं तो यही कि कांग्रेस वाले के यहां छापे क्यों पड़े। अब रेल में जो यात्री टिकट लेकर यात्रा करता है, उसे कोई पकड़ता है क्या? जो बिना टिकट जाएगा, वहीं तो पकड़ा जाएगा। जो चोरी नहीं करेगा तो उसे कौन पकड़ेगा।”

    मोदी ने कांग्रेस पर चोरी और सीनाजोरी का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस के लोग अपने को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताते हैं और कहते हैं कि हमें क्यों पकड़ा, याद रखना चाहिए देश का कानून हरेक के लिए समान होता है। अगर मोदी भी गलती करता है तो आयकर विभाग को उसके घर पर भी रेड करना चाहिए। सब के लिए कानून समान होना चाहिए।”

    राज्य में पहले चरण और आमचुनाव के चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होने वाला है, जिसके तहत छह संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसमें सीधी और जबलपुर सीटें भी शामिल हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *