मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त अव्यवस्था एक बार फिर शिवपुरी जिले में सामने आई है। यहां नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटा दिया गया। प्रशासन इस घटना पर पर्दा डालने की हर संभव कोशिश कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, जिला अस्पताल में शिविर लगाकर करीब 50 महिलाओं का परिवार नियोजन के लिए ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद महिलाओं को बेड के बजाय वार्ड की फर्श पर गद्दे बिछाकर लिटा दिया गया।
इस मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल. शर्मा का कहना है कि “अस्पताल में एक साथ इतनी बेड की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए फर्श पर गद्दे बिछा कर महिलाओं को लिटा दिया गया। फिर भी इस मामले की जांच की जाएगी।”