Mon. Dec 23rd, 2024
    madhya-pradesh-polls-

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुधवार को खराब इवीएम की शिकायतों के बीच 75 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया।मतदान के बाद सत्ताधारी भाजपा ने लगातार चौथी बार सत्ता में आने का दावा किया वहीँ कांग्रेस ने इस बार प्रदेश में अपना वनवास ख़त्म होने की उम्मीद जताई।

    राज्य में 230 सीटों पर एक ही चरण में कराया गया मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। 2013 में 72.69 फीसदी मतदान हुआ था और भाजपा जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता में आई थी।

    बालाघाट जिले के 3 नक्सल प्रभावित सीटों पर भी रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया। भैहर में 75.05 फीसदी,लांझी में 79.07 फीसदी और परसवाडा में 80.05 फीसदी मतदान हुआ।

    मतदान के दौरान इवीएम और वीवीपीएटी मशीनों में खराबी की काफी शिकायतें मिली। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक़ करीब 2.5 फीसदी मशीनों को बदला गया। अधिकारियों के मुताबिक़ कहीं से भी दुबारा मतदान कराने की मांग नहीं आई है। मतदान के दौरान कुल 386 शिकायतें दर्ज हुई और सभी शिकायतों का निपटारा कर दिया गया।

    230 में से 227 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ जबकि 3 नक्सल प्रभावित सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई।

    मतदान के साथ ही 2899 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो गई। 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी। मतदान में करीब 5.04 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया।

    मुख्यमंत्री शिबराज सिंह चौहान ने जहाँ अपनी चौथी पारी की उम्मीद जताई वहीँ कांग्रेस ने 15 सालों बाद राज्य की सत्ता में वापसी का दावा किया।

    मिजोरम में 75 फीसदी मतदान

    चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में भी 75 फीसदी मतदान होने का अनुमान लगाया है। राज्य के 40 सीटों पर हुए मतदान में 7,70,395 मतदाताओं ने कुल 209 उम्मीदवारों की इवीएम में बंद कर दी।

    राज्य में 40 सीटों पर मतदान के लिए कुल 1,179 मतदान केन्द्रों की स्थापना की थी। 47 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था।

    चुनाव आयोग के अनुसार इवीएम में खराबी की छिटपुट शिकायतों के बीच मिजोरम में भी मतदान शांतिपूर्ण रहा।

    राज्य में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस सत्ता में है। मिजोरम में मुकाबला मुख्यतः कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच दो ध्रुवीय होता है लेकिन पूर्वोत्तर में अपने उभार के बाद भाजपा ने यहाँ मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। पूर्वोत्तर में मिजोरम एकलौता ऐसा राज्य बचा है जहाँ कांग्रेस की सरकार है।

    चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जायेगी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *