Mon. Oct 28th, 2024
    kamalnath

    भोपाल, 3 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 5.5 फीसदी कमी आने का दावा किया है। चार माह में महिलाओं से जुड़े चार प्रकरणों में आरोपियों को मृत्युदंड सुनाए गए हैं।

    राज्य में महिला अपराधों की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों और आगामी रणनीति बनाने के लिए सोमवार को गृहमंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में पुलिस अफसरों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया, “प्रदेश में बीते वर्ष महिलाओं के विरुद्घ हुए आपराधिक प्रकरणों में 5़ 51 प्रतिशत की गिरावट हुई है। दुष्कर्म के प्रकरणों में वर्ष 2017 के मुकाबले वर्ष 2018 में 3़ 05 प्रतिशत की गिरावट आई है।”

    सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सामान्य अपराध में भी कुल 5़ 35 प्रतिशत की कमी आई है। जनवरी से अप्रैल माह तक पांच प्रकरणों में मृत्युदंड सुनाए गए हैं, जिनमें महिलाओं के खिलाफ अपराध के चार प्रकरण शामिल हैं।

    बैठक में पुलिस अधिकारियों ने बताया, “सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की प्रभावी मॉनीटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की घटना पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस अलर्ट है।”

    बैठक में डीएनए लैब और महिला पुलिसकर्मियों के लिए थानों में शौचालयों के निर्माण के संबंध में भी चर्चा हुई। बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *