Thu. Dec 26th, 2024
    kamalnath

    भोपाल, 13 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्ताधारी कांग्रेस के बीच तकरार का दौर जारी है। इस बीच भाजपा के एक नेता का सोशल मीडिया पर लंगर डालकर बिजली गुल करने वाले लड़कों की भर्ती का विज्ञापन सामने आने से तकरार और बढ़ गया है। भाजपा जहां इस विज्ञापन को व्यंग्य और तंज करार दे रही है, वहीं कांग्रेस ने इसे भाजपा द्वारा की साजिशों का हिस्सा बताया है।

    राज्य में पिछले कुछ दिनों से अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी है। भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर अक्षमता का आरोप लगा रही है, और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी कर रही है। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि बिजली गुल कराने की साजिश भाजपा से जुड़े लोगों द्वारा रची जा रही है।

    दमोह जिले के मीडिया प्रभारी मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, “विज्ञापन- बिजली गोल करवाने वाले लड़कों की आवश्यकता है। नोट-लंगर डालने में एक्सपर्ट हो, संपर्क करें भाजपा दमोह।”

    तिवारी के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस ने बिजली गुल होने के पीछे एक बार फिर भाजपा से जुड़े लोगों की साजिश बताया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है, “प्रदेश में भाजपा के लोग बिजली गुल करवाने का एक बड़ा षड्यंत्र चलवा रहे हैं। बिजली गुल करवाने के लिए टीम लगाई जा रही है। फाल्ट कराकर बिजली गुल करवाने का खेल भाजपा के लोग करवा रहे हैं।”

    सलूजा ने कहा, “दमोह के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष तिवारी द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट से भाजपा द्वारा बिजली गुल कराए जाने के षड्यंत्र की असलियत सामने आ गई है। इसके पूर्व भी एक आडियो वायरल हुआ था, जिसमें भाजपा के लोगों द्वारा बिजली गुल कराए जाने का जिक्र किया गया था। दमोह में फाल्ट कराकर 22 गांवों की बिजली गुल करवाई गई, जिसकी नामजद शिकायत थाने में की गई।”

    वहीं दूसरी ओर भाजपा तिवारी के बचाव में आ गई है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि तिवारी ने राज्य की बिजली व्यवस्था पर तंज और व्यंग्य कसा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *