भोपाल, 31 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश का दौर जारी है। राज्य में एक बार फिर सक्रिय हुए मानसून के चलते बीते तीन-चार दिनों से हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। गर्मी और उसम से राहत है, तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्तीसगढ़ में कम दवाब का क्षेत्र बना है, जिससे बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान बैतूल में 26.6 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 87.2 मिली मीटर और नरसिंहपुर 33 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।
राज्य में जारी बारिश से तापमान में गिरावट आई है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22, ग्वालियर का 25.8 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.4 सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 33.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा।