Mon. Dec 23rd, 2024
    पुलिस

    भोपाल, 29 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में रानी अवंती बाई लोधी सागर (बरगी) बांध की बांई नहर फूटने से कई एकड़ क्षेत्रों में फैले खेत जलमग्न हो गए और फसल डूब गई। नहर फूटने के लिए जिम्मेदार दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है।

    जानकारी के अनुसार, नरसिंहपुर जिले में गोटेगांव के निकट मंगलवार देर शाम रानी अवंती बाई लोधी सागर (बरगी) बांध की बांई नहर फूट गई, जिससे कई एकड़ क्षेत्रों में की फसल डूब गई। कई घरों में भी पानी भर गया है, जिससे उनको नुकसान हुआ है।

    नहर फूटने की घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) एन. के. सोंधिया तथा उपयंत्री (सब इंजीनियर) रविंद्र कुमार धवन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    बघेल ने घटना की जांच के लिए नर्मदा प्राधिकरण मुख्यालय से एक जांच टीम तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दी। टीम में शामिल अधीक्षण यंत्री (एसई) आऱ एम़ शर्मा तथा कार्यपालन यंत्री (ईई) विनोद सर्राफ नहर फूटने के कारणों की जांच कर तीन दिन में विभागीय मंत्री को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *