भोपाल, 23 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का पहला नतीजा रात 10 बजे तक आएगा। वहीं, अंतिम नतीजा शुक्रवार की सुबह आ सकता है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने संवाददाताओं को बताया, “राज्य के 29 संसदीय क्षेत्रों में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई। मतगणना के दौरान कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है। निर्वाचन में 65,283 ईवीएम का उपयोग किया गया, जिसमें से मात्र 47 में कुछ गड़बड़ी मिली, इन मशीनों के स्थान पर वीवीपैट की गणना की जाएगी।”
कांताराव ने आगे बताया, “राज्य में 17 से 27 चक्र में मतगणना होनी है। अभी तक दो से छह चक्र तक की मतगणना हो चुकी है। पहला नतीजा रात 10 बजे तक आ सकता है। उज्जैन, टीकमगढ़ आदि स्थानों का नतीजा 10 बजे तक आ जाएगा। शेष स्थानों के नतीजे शुक्रवार की सुबह तक आ सकते हैं।”
राज्य में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आज आठ बजते ही मतगणना शुरू हो गई। जहां 15 हजार कर्मचारी मतगणना के काम में लगे हैं। राज्य के 29 संसदीय क्षेत्रों के 51 जिला मुख्यालयों पर मतगणना हो रही है। कुल 311 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं।