Sat. Oct 26th, 2024
    mobile battery burst

    धार, 6 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के धार जिले में चार्जिंग के दौरान मोबाइल की बैटरी फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

    यह घटना बुधवार शाम की है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदनावर थाना क्षेत्र के वडलीपाडा गांव में बुधवार की दोपहर को नंदू के घर में मोबाइल चार्जिंग पर लगा था। अचानक मोबाइल में विस्फोट हुआ और वहां खेल रहा उसका 10 वर्षीय बेटा लखन उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लखन को गंभीर हालत में बदनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

    बताया गया है कि, जब यह विस्फोट हुआ उस समय लखन की मां कमला बाई पानी भरने गई थी। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इस विस्फोट की चपेट में आए लखन का चेहरा और दोनों पंजे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने मौके से मोबाइल के टुकड़े इत्यादि बरामद किए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *