Wed. Jan 22nd, 2025
    कांग्रेस व बीजेपी

    जैसे जैसे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे सट्टा बाजार में भी उथल पुथल देखने को मिल रहा है। दो हफ्ते पहले तक जहाँ सट्टा बाजार में भाजपा के पक्ष में माहौल था अब चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में कांग्रेस का माहौल बनता जा रहा है।

    बुकीज के मुताबिक़ तीन हफ्ते पहले अगर कोई शख्स कांग्रेस पर 4400 रुपये लगाता था तो कांग्रेस की जीत के बाद 10,000 रुपये मिलते जबकि अगर भाजपा पर 10,000 रुपये लगाता तो सत्ता में पार्टी की वापसी पर उसे 11,000 रुपये मिलते। लेकिन अब बाजार एकदम पलट गया है।

    पहले जहाँ लोग किसकी सरकार बनेगी इस पर सट्टा लगाते थे वहीँ अब किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी इस बात पर दांव लगा रहे हैं। सट्टा बाजार के अनुसार इस बार मुकाबला काफी नजदीकी है इसलिए इस बार दांव भी खूब लग रहे हैं। वर्तमान ट्रेंड में लोग कांग्रेस के लिए 116 या उससे अधिक सीटों पर दांव लगा रहे हैं जबकि भाजपा के लिए 105 या उससे अधिक सीटों पर दांव लगाया जा रहा है।

    हालाँकि बुकीज का ये भी कहना है कि अभी वोटिंग में 7 दिन बाकी है। ये ट्रेंड आने वाले दिनों में बदल भी सकता है। इन आखिरी दिनों में चुनाव प्रचार पुरे चरम पर है और अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं तो संभव है कि दो चार दिन बाद ट्रेंड फिर से भाजपा के पक्ष में झुक जाए।

    हर साल चुनावों में सट्टा बाजार में करोड़ों के दांव लगते हैं इस बार वेबसाइट और ऐप्स पर भी सट्टा खेला जा रहा है। अब सट्टा बाजार डिजिटल हो चूका है इसलिए सट्टेबाजों को पकड़ना और उनके गिरोह का भंडाफोड़ करना मुश्किल हो गया है। पुलिस के अनुसार ये हमेशा जगह बदलते रहते हैं और कई गिरोह तो विदेश में बैठ कर धंधा चलाते हैं। लेकिन फिर भी पुलिस बारीकी से नजर रखे हुए है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *