Sat. Jan 11th, 2025
    अमित शाह - नरेंद्र मोदी

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बस 13 दिन रह गए हैं, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी इन आखिरी दिनों में तूफानी चुनाव प्रचार की तैयारी में है।

    भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 16 नवम्बर से मध्य प्रदेश में अपना चुनावी दौरा शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री अगले 5 दिनों में मध्य प्रदेश में 10 चुनावी रैलियों को सम्बोधित करेंगे।

    राज्य में पार्टी पिछले 15 सालों से सत्ता में है। 15 सालों के सत्ता विरोधी लहर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल को सुरक्षित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

    राज्य में 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे जबकि 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी।

    अमित शाह अपने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य भर में कई रोड शो और जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। अपने अभियान के दौरान शाह लगभग 60 सीटों को कवर करेंगे। गुरुवार को इंदौर पहुँचने के बाद शाह निमाड़ क्षेत्र के बरवानी, शाजापुर, और बड़नगर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और फिर पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग करेंगे।

    अगले 7 दिनों में भाजपा अध्यक्ष हैलीकॉप्टर से मालवा से बुंदेलखंड और महाकौशल से बघेलखण्ड तक के विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे।

    केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पहले दावा किया है कि पार्टी राज्य में आगामी बहुमत वाले विधानसभा चुनाव जीत दर्ज करेगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में किसी भी प्रकार के सत्ता विरोधी लहर के दावों को नकार दिया है।

    उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद पूर्व भाजपा नेता सरताज सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था जिससे भाजपा को झटका लगा है।

    2013 के विधानसभा में भाजपा ने 230 में से 165 सीटें हासिल कर सत्ता में वापसी की थी जबकि कांग्रेस को सिर्फ 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था। इस बार सारे ओपिनियन पोल राज्य में कांटे की टक्कर होने का अनुमान लगा रहे हैं।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *