भोपाल, 22 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में नमी वाली हवाओं के आने का दौर थमने से एक बार फिर गर्मी का असर बढ़ गया है।
राज्य में बुधवार को तेज धूप निकली है, जो चुभन पैदा कर रही है, तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और राजस्थान की ओर से आने वाली नमी वाली हवाओं का असर कम हो गया है, जिससे गर्मी और लू का असर बढ़ा है। तापमान में भी उछाल आया है। बीते 24 घंटों में खरगोन सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राज्य के मौसम मे बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री, इंदौर का 26 डिग्री, ग्वालियर का 25.5 डिग्री और जबलपुर का 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 44 डिग्री, इंदौर का 42 डिग्री, ग्वालियर का 43़1 डिग्री और जबलपुर का 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।