भोपाल, 14 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार को गर्मी के कहर में कमी आई है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
मंगलवार की सुबह से ही मौसम साफ है और धूप खिली है। हालांकि धूप की तल्खी कम है। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं के चलने और मानसून पूर्व की गतिविधियों के कारण मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने के साथ ही तेज हवाएं चली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आसमान में आगामी 24 घंटों में बादल छा सकते हैं।
मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 24.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.8 सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 40 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 41.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा।