भोपाल, 23 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन आने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्य करने वाले 700 संविदा कर्मचारियों को वर्ष 2016-17 में सेवा से अलग कर दिया गया था। इन सभी कर्मचारियों को फिर से बहाल किया जाएगा।
एनएचएम के निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2016-17 में एनएचएम के 17 संवर्गो के संविदा कर्मचारियों को सेवा से निष्कासित किया गया था। इन कर्मचारियों को पुन: नियोजित करने अर्थात सेवा में लेने का प्रशासकीय निर्णय हुआ है।
प्रशासकीय निर्णय के अनुसार, इन निष्कासित संविदा कर्मचारियों को आवेदन करना होगा, और आवेदन 16 सितंबर तक जमा किए जा सकेंगे।
कर्मचारी संगठनों और सरकार के बीच समन्वय की भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि “सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक है, और सरकार अपने वचन को पूरा कर रही है। इस फैसले से लगभग 700 संविदा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।”