Sat. Aug 9th, 2025
swarochish somavanshi

उमरिया, 7 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के जिलाधिकारी स्वरोचिश सोमवंशी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने कार्यालय के एयर कंडीशनर (एसी) को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में लगवा दिए, ताकि कमजोर व बीमार बच्चों को मदद मिल सके।

राज्य में गर्मी चरम पर है, उमरिया जिले में भी गर्मी है और हर कोई परेशान है। कमजोर और कुपोषित बच्चों को एनआरसी में रखा जाता है। इन केंद्रों में बच्चों के लिए ठंडक के बेहतर इंतजाम न होने पर जिलाधिकारी सोमवंशी ने अपने कमरे और हाल का एसी निकलवाकर एनआरसी में लगवाया दिया है।

इस बारे में सोमवंशी ने संवाददाताओं से कहा, “हालात को देखकर यह कदम उठाया गया है। गर्मी के चलते एनआरसी काफी गर्म था, बच्चों को परेशानी हो रही थी, एसी के इंतजाम के प्रयास किए जा रहे थे। चूंकि इन कमरों में एसी लगाना अत्यंत जरूरी था, इसलिए ऑफिस और हाल के एसी निकालकर यहां लगवा दिए।”

यही नहीं युवा कलेक्टर सोमवंशी अपनी कार की भी एसी नहीं चला रहे हैं। इसके जरिए वह बताना चाहते हैं कि यदि आम जनता गर्मी सह सकती है तो वह उससे अलग नहीं हैं।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *