Sat. Jan 11th, 2025
    acute encephalitis syndrome

    भोपाल, 18 जून (आईएएनएस)| बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस स्रिडोम (Acute Encephalitis Syndrome) से हो रही बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य विभाग को इस बीमारी को लेकर खास तौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एईएस (चमकी बुखार) से बिहार में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी के मध्य प्रदेश में साल में नाम मात्र के मामले आते हैं, मगर विभाग इस बार खास सर्तकता बरते हुए है।

    संवाददाताओं द्वारा बिहार में फैली बीमारी के संबंध में राज्य के स्वास्थ्य महकमे की तैयारियों को लेकर सवाल करने पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा, “इस बीमारी के फैलने का मूल कारण क्या है, इसे पता लगाने की कोशिश की जा रही है, इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से युद्घ स्तर पर तैयारी जारी है। सभी अधिकारियों को इस बीमारी से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।”

    इंदौर स्थित राज्य के सबसे बड़े महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय में इस बीमारी से निपटने की सभी तैयारियां हैं। अस्पताल के अधीक्षक पी.एस. ठाकुर का कहना है कि अभी तक एईएस का एक भी मामला नहीं आया है, मगर इस बीमारी से निपटने की अस्पताल में पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर लोगों में इस बीमारी के खिलाफ जनजागृति अभियान चलाया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *