Fri. May 3rd, 2024

मध्य प्रदेश की उद्योग नगरी इंदौर में प्रशासन ने चार बड़ी इमारतों के उस हिस्से को ढहा दिया, जो बिना स्वीकृति के बनाए गए थे। ये इमारतें एक मीडिया हाउस के संचालक जीतू सोनी की बताई जा रही हैं। जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन चार इमारतों के अनधिकृत हिस्सों को ढहा दिया गया। एक मकान और तीन होटलों में यह कार्रवाई 12 पोकलेन, 300 निगमकर्मी, 250 मजदूरों के माध्यम से की गईं। इस कार्रवाई में माय होम सहित तीन होटल और एक मकान का हिस्सा ढहाया गया।

गौरतलब है कि पुलिस ने जीतू सोनी पर मानव तस्करी, अतिक्रमण, लूट सहित कई धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज किए हैं। वही सोनी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग दो थानों से 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। इस बीच प्रशासन ने सोनी के होटल और घर में हुए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था।

प्रशासन ने बुधवार देर रात सोनी के सभी होटल खाली करा लिए थे। उसके बाद गुरुवार सुबह एक साथ अतिक्रमण वाले अवैध हिस्सों को ढहाने की कार्रवाई शुरू हुई।

प्रशासनिक की तरफ मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2004 में तहसीलदार द्वारा माय होम के मालिक जीतू सोनी को नोटिस जारी किया गया था। रहवासी क्षेत्र में बगैर डायवर्शन कराए होटल संचालित किए जाने के संबंध में यह नोटिस जारी किया गया था। कार्रवाई से पहले नजूल विभाग से फाइलें खंगाली गईं और जैसे ही यह नोटिस मिला, इसे आधार बनाकर रणनीति तैयार की गई, ताकि तोड़फोड़ की कार्रवाई को कोर्ट में चुनौती न दी जा सके।

ज्ञात हो कि जीतू सोनी एक मीडिया हाउस के संचालक हैं और उन्होंने पिछले दिनों हनीट्रैप मामले में नौकरशाहों, आरोपी महिलाओं, नेताओं के गठजोड़ का खुलासा किया था। सोनी ने कई ऑडियो और वीडियो जारी किए थे, जो इस गठजोड़ की कहानी बयां करते थे। इस मामले में सोनी के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में हार्डडिस्क भी पेश की थी, जिसमें कई घंटों की आडियो और वीडियो क्लिप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *