Sun. Jan 5th, 2025

    मध्यप्रदेश में राज्य शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत 2298 लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य शहरी आजीविका मिशन योजना में वर्ष 2019 में 5316 हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया गया। इनमें से 2298 हितग्राहियों को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया। योजना 110 शहरों में क्रियान्वित की जा रही है।

    इस योजना में प्रशिक्षण के लिए सीपेट, इंडो-जर्मन टूल और निजी औद्योगिक संस्थानों से अनुबंध किए गए हैं। स्व-रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष 517 हितग्राहियों को छह करोड़ 28 लाख रुपये ऋण दिया गया है।

    शहरी पत्र-विक्रेता सदस्यता योजना में इस वर्ष एक लाख 24 हजार 799 पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण कर परिचय-पत्र वितरित किए गए। पथ-विक्रेताओं की सुविधा के लिए एक करोड़ 33 लाख की लागत से हॉकर्स कॉर्नर का निर्माण करवाया गया।

    योजना में जिला मुख्यालयों और एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 55 नगरीय निकायों में 133 आश्रम स्थल संचालित किए जा रहे हैं। इनमें आश्रयहीन व्यक्तियों को नि:शुल्क आवास और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *