ज्यों-ज्यों ही चुनाव पास आ रहे हैं। कई राजनेता ज़बानी जुमलों में ही उलझ जाते है। हर चुनाव से ठीक पहले कई राजनेता अपने मुँह से ऐसी बेतुकी बातें बोल जाते हैं जिनका बोध उन्हें स्वयं नहीं होता।
ज़ुबानी हमले करना यह एक बहुत ही पुरानी प्रथा है भारतीय राजनीति में और इस वाख्य से भारतीय जनता पार्टी भली भांति परिचित है वो इसलिए क्योंकि उसके कई नेता पहले अपने बेतुके बयानों को लेकर फंस चुके है।
नरेंद्र मोदी हो या योगी आदित्यनाथ सब कहीं ना कहीं अपने बयानों को लेकर चर्चा में आएं है और हाल ही में इस सूची में नाम जुड़ गया है राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी का जिन्होंने इतिहास से ही छेड़छाड़ कर एक बेतुका सा ब्यान दे दिया।
बता दे कि अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मदन लाल सैनी ने एक अजीबोगरीब ब्यान दे दिया। उनहोंने कहा कि हुमायूं की मौत के वक्त बाबर जिंदा था।
गौरतलब है कि अपने ब्यान में उन्होंने कहा कि- हुमायूं जब मरने वाला था, ”तब उसने बाबर को बुलाया और कहा, अगर तुम हिंदुस्तान पर राज करना चाहते हो, तो ये तीन चीजें हमेशा अपने दिमाग में रखना। महिलाओं की सम्मान, ब्राह्मणों का सम्मान और गाय का सम्मान।”
उनके इस ब्यान पर अगर हम गौर करे तो ज्ञात होता है कि मदन लाल सैनी को इतिहास कि कतई जानकारी नहीं है क्योंकि उनके मुताबिक हुमायूँ ने मरते वक्त बाबर को अपने पास बुला ये सब कहा था परन्तु विकिपीडिआ के मुताबिक बाबर की मौत 5 जनवरी 1531 को हुई थी। वहीं, बाबर के बेटे हुमायूं की मौत 27 जनवरी 1556 को हुई थी।
इसके बाद चारो और से इस पर प्रतिक्रियाएं आने लग गई हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा की विपक्ष का इस पर क्या रुख रहता है।