लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान के तहत मथुरा में बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल 23.62 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन कार्यालय कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शुरूआती घण्टे में लगभग 23.62 फीसदी मतदान हुआ है।
जिला प्रशासन के अनुसार मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। कुछेक मतदान केंद्रों पर ईवीएम संबंधी दिक्कतें आई थीं जिन्हें समय से दूर कर लिया गया।
गौरतलब है कि मथुरा की वर्तमान सांसद हेमामालिनी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर भाग्य आजमा रही हैं। रालोद के गठबंधन प्रत्याशी नरेंद्र सिंह उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। कांग्रेस उम्मीदवार महेश पाठक इस चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं।
इस दौर में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं। वहीं बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिये भी दूसरे चरण में मतदान हो रहा है।