Sat. Jan 11th, 2025
    नरेंद्र मोदी

    गुजरात विधानसभा चुनाव में आज आखरी दिन के प्रचार प्रसार में दोनों पक्षों की तरफ से बयानों के तीर चल रहे है। मणिशंकर के बयान पर आज प्रधानमंत्री ने पलटवार किया है। मोदी ने कहा है कि मुझे नीच कहकर मणिशंकर ने समूचे गुजरात और गुजरात वासियों का अपमान कर दिया है। अब जनता की बारी है कि चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाए।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि वो गुजरात के बेटे है और इसलिए ऊंच नीच की मानसिकता में विश्वास नहीं रखते लेकिन मणिशंकर का ऐसा बयान कांग्रेस की मुगलिया मानसिकता की निशानी है। मोदी ने यहां पर जनता से यह भी कहा कि मैं देश और गुजरात के विकास के बारे में सोचता हूँ और कांग्रेस सिर्फ मेरे बारे में सोचती है। कांग्रेस का काम बस इतना है कि कैसे मोदी को हराया जाए।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुझे तरह तरह के उपनामों से संबोधित करती है लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि देश के अलावा मेरे पास अन्य किसी भी फ़ालतू बातों को सुनने का समय नहीं है। मोदी ने गुजरात में कहा कि हमारी सरकार ने यहां खूब विकास किया है जबकि कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटा है, इनको यह बात मंजूर नहीं है कि एक चाय बेचने वाला आज प्रधानमंत्री है।

    प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट भी किया है अपने ट्वीट में उन्होंने नराजगी जताते हुए कहा है कि “कांग्रेस के एक लीडर ने मुझे नीच कहा है खैर मेरे पास इस मुद्दे पर कहने के लिए कुछ नहीं है कांग्रेस के पास उनकी मानसिकता है और मेरे पास सिर्फ काम है वक्त आने पर उनके सभी आरोपों और हरकतों का जवाब लोग चुनाव में दे देंगे”

    मुद्दे पर बहस को बढ़ता देख राहुल गाँधी ने बात को आगे संभालने कि कोशिश की। राहुल ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि “बीजेपी पार्टी मुझे और कांग्रेस को बदनाम करने के लिए घटिया शब्दों और भाषा का प्रयोग करती है लेकिन कांग्रेस की संस्कृति ऐसी नहीं है , मुझे उम्मीद है कि मणिशंकर अपने बयान के लिए माफ़ी मांगेंगे”

    उल्लेखनीय है कि राहुल के ट्वीट के बाद मणिशंकर ने माफ़ी मांग ली है उन्होंने कहा है कि मुझे हिंदी की समझ नहीं है शायद हो सकता है कि मेने शब्दों का चयन गलत किया हो ेगर ऐसा हुआ है तो में