इम्फाल, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| मणिपुर के चंदेल जिले में कैथोलिक मिशनरीज द्वारा संचालित एक निजी सेकंडरी स्कूल को गुरुवार को जलाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सशस्त्र पुलिस और कानून-व्यवस्था प्रभारी) एल. कैलुन ने आईएएनएस से शनिवार को कहा, “पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं और घटना की जांच कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के तथाकथित पदाधिकारी दोनों युवकों की भूमिका की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, क्योंकि जांच प्राथमिक चरण में है।
एडीजीपी ने कहा, “स्कूल में आगजनी और हमले के और संदिग्धों की तलाश जारी है। स्कूल और विद्यार्थियों को सुरक्षा प्रदान की गई है।”
एक क्लासरूम ब्लॉक और प्रिंसिपल का कार्यालय ढह गया है, जिससे 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
केएसओ ने आगजनी की इस घटना से पहले सुगनू इलाके में स्थित इस सेंट जोसेफ स्कूल को बंद करने का फरमान जारी किया था। इसके पहले स्कूल ने छह विद्यार्थियों का निलंबन वापस लेने की संस्था की मांग खारिज कर दी थी।