Tue. Dec 24th, 2024
    सुशांत सिंह राजपूत ने किया अंकिता लोखंडे के झलकारी बाई वाले लुक पर टिपण्णी

    अंकिता लोखंडे का फिल्म “मणिकर्णिका” से ‘झलकारी बाई’ का लुक दर्शकों के सामने आ गया है, और इस लुक को देखकर लग रहा है कि कंगना रनौत की ये फिल्म वाकई काफी शानदार होगी। अंकिता के इस लुक की काफी लोगो ने तारीफ की है मगर एक इन्सान जिनकी तारीफ ने सभी लोगो का ध्यान अपनी और खीचा है वो थे सुशांत सिंह राजपूत। उन्होंने अंकिता की इस तस्वीर पर टिपण्णी करते हुए लिखा है-” ये वाकई शानदार लग रहा है अंकिता। मैं इसे देख कर बहुत खुश हूँ। भगवान तुम्हे बहुत ख़ुशी और कामयाबी से नवाजे।” वैसे ये काफी प्यारी सी शुभकामनाएं हैं जो सुशांत ने अंकिता को उनके बॉलीवुड डेब्यू पर दी हैं।

    https://www.instagram.com/p/BrU0rbDAbOG/?utm_source=ig_web_copy_link

    सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता लोखंडे के झलकारी बाई वाले लुक पर की टिपण्णी

    अंकिता जो अपने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से इतनी मशहूर हुई, वो इस फिल्म में बड़े दमदार किरदार में नज़र आयेंगी। अपनी साझा की हुई इस तस्वीर में, उन्होंने हाथ में एक बन्दूक पकड़ी हुई है। कुछ समय पहले कंगना ने इस फिल्म का टीज़र जारी किया था जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता इस फिल्म को लेकर और बढ़ गयी।

    सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे कई सालो से एक दूसरे को डेट कर रहे थे मगर लड़ाई होने के कारण दोनों अलग हो गए। उनकी लड़ाई इतनी भयंकर हुई थी कि अगर गलती से भी किसी समारोह में दोनों का आमना सामना हो जाता था तो दोनों नज़रे चुराकर निकल लेते थे। मगर सुशांत की इस टिपण्णी के बाद, अब लग रहा है कि उन दोनों के रिश्तों में धीरे धीरे मधुरता आ रही है।

    “मणिकर्णिका” अगले साल सिनेमाघरों में आएगी और हम बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर और गानों का इंतज़ार कर रहे हैं। ये फिल्म झाँसी की रानी की ज़िन्दगी पर आधारित होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *